इटारसी। दिल्ली (Delhi) के इंडिया गेट (India Gate) पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) के प्रतिमा स्थापित करने के निर्णय के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को धन्यवाद ज्ञापित करने भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार (Vaibhav Pawar) एवं भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल (Madhavdas Agarwal) के निर्देशन में मोर्चा जिला नर्मदापुरम के इटारसी मंडल ने जयस्तंभ चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया।युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दीपक महालहा (Deepak Mahalha) ने बताया कि युवा मोर्चा जिले भर में आम लोगों से पोस्ट कार्ड लेखन एवं हस्ताक्षर के माध्यम से आजादी के दशकों बाद नेताजी के सम्मान की चिंता करने वाले प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित कर रहा है। युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल चौरे (Rahul Choure) ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर मंडल के युवा मोर्चा साथी अधिक से अधिक युवा साथियों से संपर्क कर पार्टी के माइक्रो डोनेशन (Micro Donation) के माध्यम से सहयोग प्रदान कराने की अपील करें।
युवा मोर्चा नगर महामंत्री एवं कार्यक्रम प्रभारी गोपाल शर्मा (Gopal Sharma) ने बताया कि प्रधानमंत्री को मंडल के युवाओं द्वारा 250 पोस्ट कार्ड (Post Card)के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता विधानसभा प्रभारी पीयूष शर्मा (Piyush Sharma), वरिष्ठ नेता संदेश पुरोहित (Sandesh Purohit), जिला उपाध्यक्ष कल्पेश अग्रवाल (Kalpesh Agarwal), आशुतोष तिवारी (Ashutosh Tiwari), पिछड़ा वर्ग मोर्चा जि़ला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी (Jaikishore Chaudhary), जिला सहमीडिया प्रभारी राजा तिवारी (Raja Tiwari), राजू बकोरिया, राकेश जाधव, गौरव बड़कुर, प्रतीक शुक्ला, मंजीत कलोसिया, हन्नू बंजारा, कुलदीप रघुवंशी, पुनीत मालवीय, सुयश ओसवाल, बेअंत सिंह, पवन उसरेटे, शुभम गौर, मनीष यादव, गौरव जायसवाल, नीलेश मालवीय आनंद सरवरिया, राहुल कुशवाह, मयूर मालवीय, राहुल बाथरी एवं अन्य साथी उपस्थित थे।
युमो ने मोदी को पोस्टकार्ड लिखकर धन्यवाद दिया


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
