इटारसी। नाला मोहल्ला के वार्ड 25 एवं 26 का संयुक्त ईद मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पार्षद महेश आर्य ने वार्ड में रह रहे मुस्लिम धर्मावलंबियों को ईद की मुबारकवाद पेश की।
ईद-उल-फित्र के मुबारक मौके पर हिन्दु और मुस्लिमों ने एकदूसरे को त्यौहार की मुबारकवाद पेश की। इस अवसर पर श्री आर्य ने कहा कि अज्ञानता ही सद्भावना को खत्म करने पर तुली है। हर धर्मग्रंथ कहता है एक दूसरे के धर्म का आदर करें। अपने देश की गंगा जमुनी संस्कृति दुनिया के लिए अनुपम उदाहरण है। उन्होंने कहा कि ईद का त्योहार हमें भाईचारे का संदेश देता है, जिससे मिल-जुलकर रहने की प्रेरणा मिलती है। सुबह ईद के त्योहार पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा अमन चैन की दुआ मांगी गई। नमाज अता करने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों को पार्षद महेश आर्य ने पहुंचकर ईद की बधाई दी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
ईद मिलन समारोह में दी मुबारकवाद
For Feedback - info[@]narmadanchal.com