डीआरएम ने किया रानीकमलापति-इटारसी रेल खंड का विंडो निरीक्षण

डीआरएम ने किया रानीकमलापति-इटारसी रेल खंड का विंडो निरीक्षण

  • – इटारसी स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का लिया जायजा

इटारसी। मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी (Divisional Railway Manager Devashish Tripathi) ने रानी कमलापति- इटारसी रेल खंड (Rani Kamalapati- Itarsi Rail Section) का विंडो (खिड़की) निरीक्षण (Window Inspection) कर इस रेल खंड पर स्थित रेल पुलों, रेल पथ, ओएचई, संबद्ध उपकरण एवं सिग्नल प्रणाली का सघन निरीक्षण किया एवं कार्य क्षमता को परखा तथा आवश्यक सुधार के संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा की।

इटारसी स्टेशन (Itarsi Station) पहुंचकर डीआरएम ने उपलब्ध यात्री सुविधाओं, खानपान यूनिटों, आरक्षण कार्यालय, बुकिंग कार्यालय, यात्री प्रतीक्षालय, शौचालयों, प्लेटफॉर्मों एवं सर्कुलेटिंग एरिया की साफ-सफाई का जायजा लिया। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित किये जाने वाले स्टेशनों में शामिल इटारसी स्टेशन के विकास के लिए तैयार किये गए मास्टर प्लान (Master Plan) पर चर्चा की। लॉबी का निरीक्षण कर कार्यप्रणाली को परखा। कर्मचारियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया तथा कर्मचारियों से ट्रेन संचालन से जुड़े कार्यों, सुरक्षा एवं संरक्षा नियमों के संबंध में पूछताछ की। रनिंग रूम (Running Room) का निरीक्षण कर वहां की साफ सफाई देखी।

कर्मचारियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। रनिंग रूम में सुविधाओं को बेहतर बनाये रखने हेतु दिशा निर्देश दिये। कर्मचारियों से वार्ता कर ट्रेन संचालन से जुड़े कार्यों की जानकारी ली। स्टेशन यार्ड का निरीक्षण कर संरक्षित एवं सुरक्षित ट्रेन संचालन हेतु सिग्नलिंग कार्य प्रणाली का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने इस खंड के स्टेशनों का भी निरीक्षण कर वहां पर उपलब्ध सुविधाओं एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (मध्य) महेंद्र सिंह, वरिष्ठ मण्डल संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर (टेली.) राव अभिषेक सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरओ) संजय तिवारी, मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजय कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व पर्यवेक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!