स्वतंत्रता दिवस पर प्रावीण्य सूची में आये विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया

स्वतंत्रता दिवस पर प्रावीण्य सूची में आये विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College) में स्वतंत्रता दिवस उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया। महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट (NCC Cadet) ने प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता (Dr. Rakesh Mehta), मुख्य अतिथि महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ नीरज जैन (Dr. Neeraj Jain) एवं विशेष अतिथि विधायक प्रतिनिधि दीपक अठोत्रा (Deepak Athotra) को गॉड आफ ऑनर (God of Honor) प्रदान किया। इसके उपरांत ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान गाया गया।

प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने स्वतंत्र दिवस पर संदेश का वाचन किया। अपने संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास और उन्नति पर प्रकाश डालते हुए महाविद्यालय की उपलब्धियां को प्रस्तुत किया। उन्होंने महाविद्यालय में चार नए कोर्स एमए संस्कृत, एमए अंग्रेजी, बीबीए एवं बीए नृत्य विषय प्रारंभ होना बड़ी उपलब्धि बताया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने भाषण, देशभक्ति गीत गायन, एकल एवं समूह नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं एनएसएस इकाई द्वारा भाषण, देशभक्ति गीत गायन, समूह नृत्य, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग आदि प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

प्रावीण्य सूची में शिवानी ने एमए भूगोल विषय में द्वितीय एवं यूजीसी नेट की परीक्षा में सफलता प्राप्त की। एमए.इतिहास में सौरभ कोरी ने तृतीय स्थान, एमएससी रसायन विषय में श्रीमती कमिरेडी महालक्ष्मी तृतीय एवं बायोटेक्नोलॉजी में स्मिता पटेल द्वितीय स्थान को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। पूर्व छात्रा वंशिका अग्रवाल को इंग्लैंड के लीड्स विश्वविद्यालय से एमएससी पूर्ण करने पर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि डॉ नीरज जैन ने देश के शीर्ष नेतृत्व की सराहना करते हुए महाविद्यालय प्रशासन के कार्य के प्रति प्रसन्नता व्यक्त की। विशेष अतिथि दीपक अठोत्रा ने विद्यार्थियों से कैरियर निर्माण के साथ-साथ जागरूक नागरिक बनने का संदेश दिया। पूर्व छात्रा राशि खाड़े ने ऐ मेरे वतन के लोगों गीत की प्रस्तुति दी। प्राचार्य ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर डॉ. पीके अग्रवाल, डॉ. संतोष अहिरवार, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. मनीष चौरे एवं श्री संजीव कैथवास का विशेष योगदान रहा।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!