अघोषित कटौती से परेशान किसानों ने ज्ञापन सौंपा

Post by: Manju Thakur

इटारसी। ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती से परेशान किसानों ने विद्युत वितरण कंपनी के खिलाफ मंगलवार को डोलरिया तहसीलदार (Dolariya Tahsildar) को एक ज्ञापन सौंपकर विद्युत कटौती बंद करने की मांग की।इस अवसर पर किसानों के साथ ज्ञापन देने पहुंचे जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष जितेन्द्र सोलंकी ने (Jitendra Solanki) बताया कि सोमवार को भीलाखेड़ी ग्राम में करीब 30 बार अघोषित विद्युत कटौती की गई, जिसके कारण किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आज डोलरिया ब्लॉक के किसानों के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये तहसीलदार को विद्युत कटौती बंद करने एक ज्ञापन सौंपा और अघोषित विद्युत कटौती बंद किये जाने की मांग की। इस अवसर पर आशीष राजपूत ब्लॉक अध्यक्ष, संजय सिंह परिहार, विनोद सिंह राजपूत, राजेश सिंह राजपूत, मुकेश सिंह चौहान, टीटू राजपूत, अनिल सिंह राजपूत, हरिओम गौर, रानू बुंदेला सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!