केसला जनपद की बैठक
इटारसी। केसला जनपद में साधारण बैठक में विभाग के अधिकांश अधिकारी नहीं आए जिसमें सचिव के स्थान ट्रांसफर के प्रस्ताव के लिए गए हैं।
बैठक में पौधारोपण पर चर्चा की गई है और अधिकारियों की अनुपस्थिति पर जनपद सदस्यों ने विरोध दर्ज करवाया। इस सभा में विधायक प्रतिनिधि हरेंद्र सिंह सलूजा, विनय यादव, सांसद प्रतिनिधि सोनू दीक्षित, अध्यक्ष गणपत सिंह उईके, उपाध्यक्ष सुनील चौधरी और जनपद सदस्य मनोज गुलबाके, अजय महाला, सुशील बरखड़े, सुनील चौधरी सहित सभी जनपद सदस्य का कहना है कि हर महीने मीटिंग की एक तिथि निर्धारित की जाए।
जीआरपी कल करेगी लूट का खुलासा
इटारसी।जीआरपी ने पिछले दिनों सांसी गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर कोर्ट से पीआर लिया था। पुलिस रिमांड के दौरान जीआरपी ने पांच आरोपियों को हरियाणा ले जाकर लूट और चोरी की वारदात का करीब 11 लाख रुपए का माल जब्त किया है। संपूर्ण मामले का खुलासा जीआरपी मंगलवार को दोपहर 12 बजे करेगी। इस दौरान एडीजी रेल जीपी सिंह भी मौजूद रहेंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजी दर्ज
For Feedback - info[@]narmadanchal.com