इटारसी। बोरतलाई-डोलरिया रोड परआज सुबहजा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक खेत में घुस गया, संयोग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। खेत में खड़ी फसल को नुकसान हुआ है। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। राहगीरों का कहना है कि यहां ट्रेफिक पुलिस ने किसी तरह का संकेतक नहीं लगाया है, इस वजह से वाहन चालक गुमराह होते हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
अनियंत्रित ट्रक खेत में घुसा
For Feedback - info[@]narmadanchal.com