होशंगाबाद। पर्यावरण के प्रति जन जागरुकता लाने अभियोजन कार्यालय (Prosecution Office) पिपरिया में आज हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya) के अवसर पर पौधरोपण (Plantation) किया।
मीडिया प्रभारी (Media incharge) अभियोजन (Prosecution) दिनेश कुमार यादव (Dinesh Kumar Yadav) ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं संचालक लोक अभियोजन पुरुषोत्तम शर्मा (Purshottam Sharma), संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल के दिशा निर्देशों के अनुक्रम में मप्र के सभी जिलों एवं तहसीलों में अभियोजन अधिकारियों के द्वारा पौधरोपण (plantation) कराये जाने के दिशा-निर्देश प्रदान हुए थे
अभियोजन कार्यालय पिपरिया हेतु आवंटित शासकीय भूमि पर पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में जिला अभियोजन अधिकारी होशंगाबाद केपी अहिरवार (K.p. Ahirwar) की उपस्थिति में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी पिपरिया चौधरी विक्रम सिंह (Vikram Singh), सोहन लाल (Sohanlal) चौरे, लखनलाल (Lakhanlal) आर्य एवं करण ठाकुर (Karan Thakur) ने पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में एसडीओपी पिपरिया शिवेंदु जोशी (SDOP Hoshangabad Shivendu Joshi) व थाना प्रभारी स्टेशन रोड अजय तिवारी (Thana Prabhari Ajay Tiwari) ने भी पौधरोपण (Plantation) किया।
इस अवसर पर पिपरिया रेंजर बीआर पदाम (B.r. Padam) का विशेष सहयोग रहा। अभियोजन परिवार पत्रकारों को भी पौधे वितरित कर पौधरोपण के लिए जन जागरूकता लाने का संदेश प्रचारित किया।
अभियोजन विभाग ने किया पौधरोपण (Plantation)


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com






