आइस्क्रीम और अनार खाने से यात्री हुए बीमार

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नांदेड़ से अमृतसर जाने वाली 12715 सचखंड एक्सप्रेस के एसी-ए1 एवं बी-4 में सफर कर रहे कुछ यात्री फूड पॉइज़निंग के शिकार हो गए। घटना मनमाड़ स्टेशन के पास की बताई जा रही है। वहां सभी ने स्टेशन पर अनार और आइस्क्रीम खाये थे उसके कुछ देर बाद ट्रेन आगे निकलते ही यात्रियों की तबीयत खराब होने लगी। अन्य यात्रियों में अपने साथियों की हालात खराब होने से हड़कंप मच गया। सभी ने तत्काल टीसी को सूचना दी। टीसी ने भोपाल कंट्रोल रूम को खबर की और वहां से इटारसी में स्टेशन प्रबंधन एवं जीआरपी-आरपीएफ को सूचना दी।
भोपाल कंट्रोल से इटारसी स्टेशन पर सूचना आने के बाद डिप्टी एसएस कार्यालय से तत्काल ही रेलवे अस्पताल सूचना भेजकर डॉक्टर्स को बुलाया। कऱीब 35 यात्रियों के बीमार होने की सूचना थी। हालांकि बाद में यह संख्या कम निकली। यात्रियों हरदा रेलवे स्टेशन पर भी उपचार मिला है। अभी ट्रेन का इंतजार किया जा रहा है। इधर सूचना मिलने पर स्टेशन प्रबंधक एसके जैन भी स्टेशन पहुंचे। उंन्होंने शासकीय अस्पताल अधीक्षक डॉ. एके शिवानी से एम्बुलेंस और डॉक्टर्स की व्यवस्था करने का निवेदन किया।

error: Content is protected !!