इटारसी। आज हुई घटना ने यह सिद्ध कर दिया कि हमारे रेलवे के आउटर भी अब सुरक्षित नहीं हैं, जबकि यहां आरपीएफ जवानों की ड्यूटी होती है, बावजूद इसके यहां अपराध हो रहे हैं। कभी अवैध वेंडरिंग के लिए कुख्यात रहे रेलवे के आउटर्स अब लूटपाट का केन्द्र भी बनने लगे हैं। न सिर्फ यात्रियों बल्कि यहां रेलकर्मियों को भी खतरा बना रहता है।
आज संघमित्रा एक्सप्रेस से पटना से चेन्नई की यात्रा कर रहे यात्री के साथ जो घटित हुआ उसके अनुसार यात्री अमित कुमार का कहना है कि बंगलिया आउटर पर जब ट्रेन रुकी तो यहां चार युवक ट्रेन में चढ़े और उन्होंने चार से पांच यात्रियों से मारपीट करते हुए पर्स छीनना शुरु कर दिया। विरोध करने वालों की जमकर पिटाई हुई। हालांकि यहां अमित के अलावा कोई दूसरा यात्री शिकायत दर्ज कराने नहीं उतरा है। जीआरपी ने अमित से भी केवल आवेदन लेकर उसे चलता कर दिया है। अमित का कहना है कि युवकों ने उसके साथ भी मारपीट करते हुए उसका पर्स छीन लिया जिसमें 8 सौ रुपए, टिकट और आधार कार्ड था।