सिवनी मालवा। आज ग्राम पीपलगोटा में वन विभाग के द्वारा ग्रीन इंडिया मिशन के तहत एक कार्य का आयोजन किया गया था जिसमें दिल्ली और देहरादून से आई 8 सदस्यीय टीम ने ग्रामीणो से संवाद किया।
सिवनी मालवा वन परिक्षेत्र के बनापुरा रेंज में के ग्राम पीपलगोटा में ग्रीन इंडिया मिशन को लेकर दिल्ली और देहरादून से 8 सदस्यीय टीम आई थी। टीम ने ग्राम की जनता से सीधा संवाद किया। ग्रीन इंडिया मिशन के बारे में यह सवाल जवाब कार्यक्रम में सीसीएफ केके भारद्वाज, मंडल अधिकारी अजय कुमार पांडे, एसडीओ योहन कटारा, रेंज के दिनेश गुर्जर रेंजर एवं वन विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।