इटारसी। पाकिस्तानी संस्था के लिए इटारसी में भी जमा किया जाता है, धन। इटारसी के पास पांडरी और नाला मोहल्ला निवासी करते हैं, इसका संचालन। यह हम नहीं कह रहे बल्कि विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के सवालों के जवाब में खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री ने विधानसभा में यह जानकारी दी है। विधायक ने पूछा था कि पाकिस्तानी संस्था दावते इस्लामी के लिए धन एकत्रीकरण के उनके पत्र पर क्या जांच करायी गई है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि एसडीओपी इटारसी ने तथ्यात्मक जांच की है जिसमें नर्मदापुरम जिले के इटारसी में प्राप्त इस्लामी गुल्लक मुसलमान समुदाय के घर एवं दुकानों पर रखे जाने के संबंध में दावत-ए-इस्लामी हिन्द संस्था के जिला व संभाग अध्यक्ष साजिद खान पिता नासिर खान 32 वर्ष, निवासी पांडरी थाना पथरोटा, तहसील इटारसी तथा संस्थान के अनुयायी शाहबुदीन खान पिता रहमउद्दीन खान 62 वर्ष निवासी नाला मोहल्ला इटारसी हैं। संस्था के संस्थापक मौलाना इल्यास अत्तार कादरी थे जो वर्ष 1980 में जबलपुर से शुरु हुई थी। वर्तमान में यह दो सौ देशों में कार्यरत है। विश्व स्तर पर इसका मुख्यालय पाकिस्तान के करांची में है, जबकि भारत में मुंबई में। संस्थान के लोगों द्वारा गुंडागर्दी की शिकायत संबंधी जांच में किसी कर्मचारी के नाम पर कोई संज्ञेय अपराध होना नहीं पाया गया है।
भ्रष्टाचार के मामलों में केन्द्र के निर्देशों पर क्या किया
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने विधानसभा में मुख्यमंत्री मोहन यादव से पूछा कि भ्रष्टाचार के मामलों में संबंधित विभागों को कर्मचारियों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति नियम समय सीमा में देनी होगी, ऐसे केन्द्र के निर्देशों पर समय सीमा की जानकारी दें। साथ ही प्रदेश में केन्द्र सरकार के निर्देशों तक किन-किन विभागों के किन-किन कर्मचारियों के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति लंबित थी। इनमें किन-किन प्रकरणों में अभियोजन की स्वीकृति दे दी गई तथा विगत तीन वर्षों में अभियोजन की स्वीकृति के अभाव में कौन-कौन से कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए हैं, उनके पदनाम सहित जानकारी दें। इस सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जानकारी एकत्र की जा रही हैं।
कोई आवेदन नहीं दिया
विधायक ने विस में यह सवाल भी किया है कि क्या महाराजा प्राथमिक उपभोक्ता भंडार मर्या. वार्ड 13 इटारसी के संचालकों द्वारा फर्जी सदस्य बनाने सहित अन्य शिकायतों पर सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने पुलिस थाना इटारसी में वर्ष 2024 में प्रकरण पंजीबद्ध करने आवेदन दिया है। क्या प्रकरण दर्ज किया जा चुका है? जवाब में कहा गया है कि सहकारिता विभाग के अधिकारियों द्वारा थाना इटारसी में वर्ष 2024 में प्रकरण पंजीबद्ध किये जाने के संबंध में पुलिस थाना इटारसी में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।