इटारसी। समीपस्थ ग्राम बैंगनिया में संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शनिवार 11 जनवरी से प्रारंभ हुयी। प्रतियोगिता का समापन 13 जनवरी, सोमवार को होगा। प्रतियोगिता में 30 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
सद्भावना क्लब ग्राम बैंगनिया के तत्वावधान में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य विजय बाबू चौधरी, रिटायर बीएसएनएल एजीएम आरएस यादव, नहर समिति अध्यक्ष नवल पटेल, कुर्मी समाज युवा संगठन अध्यक्ष मनोज चौधरी एवं गांव के वयोवृद्ध समाजसेवी लोक प्रसाद पटेल ने श्री हुनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना कर किया। शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन कर रहे आयोजन समिति के संचालक अरूण बड़कुर ने बताया कि इस ईनामी कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम इनाम 11,000 रुपए एवं ट्रॉफी, द्वितीय 7,000 रुपए एवं ट्रॉफी तथा तृतीय इनाम 5,000 रुपए रखा गया है। प्रतियोगिता तीन दिन चलेगी। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राव उदय प्रताप सिंह होंगे। शुभारंभ अवसर पर लाड़ली पटेल, विजय चौरे, बल्ला चौधरी, बच्चू पटेल, विक्रम पटेल, नरेन्द्र पटेल, देवेन्द्र पटेल, राहुल केवट, हरिओम केवट, सोनू पटेल, पवन पटेल आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता का पहला मैत्री मैच ग्राम घुघवासा एवं बैंगनिया के बीच खेला गया।