इटारसी। पुलिस ने आज 29 मईको सुबह लगभग 11 बजे ईरानी डेरा पत्ती बाजार से एक ईरानी व्यक्ति से छह हजार रुपए कीमत की सात लीटर अवैध देसी शराब जब्त की है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) का प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ईरानी डेरा पत्ती बाजार निवासी मासूम अली पिता अब्बास अली 45 वर्ष से सात लीटर देसी शराब जब्त कर उसे गिरफ्तार किया है।