इटारसी। ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल का 55 वॉ स्थापना दिवस रेलवे इंस्टीट्यूट 12 बंगला इटारसी में धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त गार्ड पीबी पवार ने की। कार्यक्रम में संगठन की स्थापना में अपना महत्वपूर्ण सहयोग देने वाले गाड्र्स के बलिदान पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त गाड्र्स को स्मृति चिन्ह व पुष्पाहार देकर सम्मानित किया। शासकीय रेलवे अस्पताल में भर्ती रोगियों को डॉक्टर मंजुलता तिवारी के मार्गदर्शन में फल वितरण किया। सभी गाड्र्स ने संगठन को मजबूत बनाने की शपथ ली और उनके मूलभूत कर्तव्यों एवं अधिकारों से उन्हें अवगत कराया। कार्यक्रम में एआईजीसी इटारसी शाखा अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, सचिव शशि भूषण, कोषाध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, संरक्षक शरद सप्ताल व अन्य गाड्र्स उपस्थित थेञ संचालन बीपी वर्मा ने किया।