भोपाल। भोपाल शहर के प्रतिभाशाली कलाकारों द्वारा आए दिन शॉर्ट फिल्म कवर सांग के माध्यम से अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया जा रहा है। ऐसे ही एक वरिष्ठ रंगकर्मी अभिनेता एवं निर्देशक सुनील सोनिया ने नवोदित कलाकारों को लेकर एक कवर सॉन्ग वीडियो बनाया है। राहत फतेह अली खान द्वारा गाए गीत को शहर के सुप्रसिद्ध गायक राजू रावल ने गाया। इसमें सुनील सोनहिया, अपूर्व शुक्ला जसप्रीत सिंह तथा स्वाति शर्मा ने संगीतबद्ध किया, कैमरामैन अपूर्व शुक्ला एवं नरेंद्र साहू ने अभिनय किया है, एडिटिंग डबिंग नरेंद्र साहू ने की है।
एसएस प्रोडक्शन के तले निर्मित इस वीडियो को संदीप गुप्ता ने प्रस्तुत किया है। कवर सांग में एक स्टोरी समाहित है। कहानी कुछ इस प्रकार है कि हिरोइन को ब्लड कैंसर हो जाता है। वह अपने बॉयफ्रेंड को छोड़ना चाहती है, ताकि अपना घर कहीं और बसा सकें। इसके लिए वह अपने दोस्त की मदद लेती है और बॉयफ्रेंड को यह समझाने में कामयाब हो जाती है। उसका उसका उसके दोस्त के साथ अफेयर है। लेकिन हीरोइन उसे भूल नहीं पाती। एक दिन पार्क में बैठे बैठे उसकी मौत हो जाती है। हीरोइन का दोस्त, बॉयफ्रेंड को बुलाता है। हीरोइन को देखकर साफ हो जाता है। इस दुख को बर्दाश्त न करते हुए स्वयं भी मौत के आगोश में सो जाता है। इस तरह दोनों एक दूजे के लिए ही बने थे, चरितार्थ हो जाता है। उल्लेखनीय है 1 जून को यू टयूब पर अपलोड होने के बाद इस शाम को अभी तक 15218 लोगों ने देखा और सराहा। फिल्मांकन बहुत ही अच्छा है। पूरा वीडियो भोपाल में ही बनाया गया है। सुनील सोनहिया एवं अपूर्व शुक्ला ने अपनी भूमिका में पूर्ण न्याय किया है।