इटारसी। शैलेन्द्र चौहान स्मृति अखिल भारतीय लैदरबाल क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को नागपुर की टीम ने एक ही दिन में दो मैच खेले और दोनों ही जीतकर सेमीफाइनल के लिए दावा ठोंक दिया है। पहले मैच में संतोष अकादमी इटारसी और दूसरे मैच में सिंसियर क्लब इटारसी को हराया।
मैच से पूर्व मीडिया से बसंत चौहान, राजकुमार बावरिया और सुश्री मंजू ठाकुर ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। कमेटी के अमित जायसवाल, रिचर्ड डिकोस्टा, अतुल राठौर, चंचल पटेल, नीरज झा, नीलेश चौधरी, नन्हेंपाल सहित अनेक सदस्यों ने मैच संचालन में योगदान दिया।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन का पहला मैच वीटीसी नागपुर और संतोष अकादमी इटारसी के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नागपुर की टीम ने 20 ओवर्स में 196 रन बनाए। जवाबी पारी में संतोष अकादमी की टीम 173 रन ही बना सकी। इस तरह से नागपुर ने 23 रनों से मैच जीत लिया। संतोष अकादमी के बल्लेबाज इमरान व दुरानी ने शानदार खेल दिखाते हुए जबर्दस्त बल्लेबाजी की, पर वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। नागपुर टीम के विकेट-कीपर बल्लेबाज यश थोराट (22 बाल पर 52 रन) को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दिन का दूसरा मैच खेलते हुए वीटीसी नागपुर ने सिंसियर क्रिकेट क्लब को 123 रनों के भारी अंतर से हराकर सेमीफाइनल के लिए दावा ठोंक दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में नागपुर की टीम ने 216 रन का विशाल स्कोर बना डाला। जवाब में सिंसियर की पूरी टीम 9 विकेट खोकर मात्र 91 रन ही बना पायी। नागपुर की तरफ से कप्तान अजम कोहली ने 46 रन बनाए। विजेता टीम के 16 वर्षीय लेफ्ट आर्म गेंदबाज अनिकेत रोकड़े को चार विकेट लेने हेतु मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।