एनएसयूआई का हंगामा

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। सोमवार का दिन नर्मदा महाविद्यालय में हंगामे से भरा रहा। जैसे ही लिस्ट लगी वैसे ही प्रवेश से वंचित छात्रों में मायूसी छा गई। एनएसयूआई के प्रदेश सचिव रोहन जैन ने प्राचार्य ओएन चौबे से सीट बढ़ाने को लेकर चर्चा की लेकिन संतोष जनक जवाब नहीं मिला। जिसके बाद छात्र नेताओं में आक्रोश फैल गया। सभी छात्रों ने प्रदेश सचिव एनएसयूआई रोहन जैन के नेतृत्व में प्राचार्य कक्ष के बाहर धरना दिया और सीट बढ़ाने को लेकर नारे बाज़ी की। इसके बाद प्राचार्य कक्ष का घेराव कर छात्रों ने ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन देने वालों में छात्र नेता अंकित दुबे लवलेश जैन संजय नहरिया राहुल पूरी आयुष पांडेय क्रेयांश ठाकुर आदित्य यादव , अफ़साना खान सोहेल खान एवं अनेक छात्र उपस्थित थे।

error: Content is protected !!