दो घरों के बिजली मीटर उखाड़े
इटारसी। एमईएस के एमटी यार्ड पथरोटा में अज्ञात चोर ने स्टोर में रखे पुराने इस्तेमाली सामान की चोरी कर ली है।
पथरोटा पुलिस के अनुसार फरियादी जीसी सोनी पिता केएल सोनी 58 वर्ष, निवासी ईएम ऐजीई ईएमटी फैक्ट्री इटारसी ने शिकायत दर्ज करायी है कि वे 24 जुलाई को बाहर गये थे और 29 को वापस लौटे। घर लौटने पर सामान चेक किया तो चोरी का पता चला। उन्होंने इसकी शिकायत पथरोटा थाने में दर्ज करायी है।
दो घरों के बिजली मीटर उखाड़े
पुरानी इटारसी में श्रीराम मेडिकल के पीछे वाले हिस्से में बीती रात कोई शरारती तत्व ने दो घरों के बिजली के मीटर उखाड़कर लटका दिये हैं। सुबह मकान मालिकों ने उठकर देखा तो ये मीटर उल्टे लटके मिले। घटना की शिकायत बिजली दफ्तर में की है।
शरारती तत्व शहर में कुछ भी घटना करने लगे हैं। बीती रात पुरानी इटारसी में श्रीराम मेडिकल स्टोर के पीछे रहने वाले दो परिवारों के यहां मकान के सामने लगे बिजली के मीटर ही उखाड़ दिये गये। रात में हुई घटना के कारण कोई देख नहीं सका। हालांकि ये मीटर दीवार पर ही बायरों के सहारे उल्टे लटके हुए हैं। मकान मालिक अशोक दीवान और नारायण प्रसाद पटेल ने बताया कि शरारती तत्वों ने यह घटना देर रात को की है। उन्होंने बिजली विभाग को इसकी सूचना दे दी है।