इटारसी। अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में शासकीय एमजीएम कालेज के तीन अतिथि विद्वानों का सम्मान किया गया। सिवनी-छिदवाड़ा में डीपी चतुर्वेदी ऑट्र्स, कामर्स, साइंस एंड एजुकेशन महाविद्यालय में एनवायरोमेंटल चेंज, बायोडायवर्सिटी एण्ड सस्टेनेबल रिसोर्स विषय पर अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी में देश विदेश के वैज्ञानिकों की उपस्थिति में इस महाविद्यालय के तीन अतिथि विद्वानों डॉ. केआर कोसे, डॉ. प्रगति जोशी, विजय रैकवार को उनके शोधकार्य एवं अकादमिक रिकार्ड के आधार पर सम्मानित किया गया।
प्राणीशास्त्र विभाग की डॉ. प्रगति जोशी को इंटरनेशनल साइंटिफिक रिसर्च अवार्ड प्रदान किया गया। डॉ. प्रगति जोशी ने होशंगाबाद जिले के तवा बांध क्षेत्र में पक्षियों की जैव विविधता विषय पर शोध कार्य किया है। इन पक्षियों के विलुप्तिकरण के कारणों एवं संरक्षण का अध्ययन किया है। डॉ. प्रगति जोशी के 8 अंतराष्ट्रीय शोधपत्र एवं 15 से अधिक शोध सारांश प्रकाशित हुए हैं। डॉ. प्रगति जोशी ने डॉ. विनोय श्रीवास्तव बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल के निर्देशन में शोधकार्य किया है।
भूगोल विभाग के डॉ. केआर कोसे को इंटरनेशनल एक्सीलेन्स टीचिंग अवार्ड से सम्मानित किया। उनके 19 शोधपत्र एवं 30 से अधिक शोध सारांश का प्रकाशन हो चुका है। डॉ. केआर कोसे ने डॉ. आरएन चौबे के निर्देशन में शोध उपाधि प्राप्त की है। भूगोल विभाग के विनय रैकवार को इंटरनेशनल यंग जियोग्राफर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। श्री रैकवार के 20 से अधिक शोध सारांश का प्रकाशन हुआ है। वर्तमान में डॉ. पीके पगारे के निर्देशन में नर्मदा वेली पर शोधकार्य कर रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. पीके पगारे, विभागाध्यक्ष प्राणीशास्त्र डॉ. सूसन मनोहर एवं महाविद्यालयीन स्टाफ ने बधाई दी।