पांचवे दिन भी विरोध किया
इटारसी। अधिवक्ता संघ इटारसी के सदस्य एसडीएम की कार्यप्रणाली के खिलाफ आज जयस्तंभ पर सांकेतिक धरना देंगे। इस दौरान वकील एक सभा को भी संबोधित करके शहर को एसडीएम की कार्यप्रणाली से अवगत कराएंगे और रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
अधिवक्ता संघ के सचिव पारस जैन ने बताया कि सुबह 10:30 बजे अधिवक्ता संघ के सदस्य जयस्तंभ चौक पर एकत्र होंगे। इस दौरान बाजार में एक रैली निकालकर एसडीएम हिमांशुचंद्र की कार्यप्रणाली के विरोध में नारेबाजी की जाएगी। जयस्तंभ पर होने वाली सभा में संघ के पदाधिकारी और सदस्य शहर को संबोधित करके एसडीएम की कार्यप्रणाली से अवगत कराएंगे ताकि शहर जान सके कि एक अधिकारी के कारण पक्षकारों और वकीलों को कितना परेशान होना पड़ रहा है।
पांचवे दिन भी विरोध किया
अधिवक्ता संघ ने आज पांचवे दिन भी एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार जारी रखा। संघ के सदस्यों ने आज भी दोपहर में एसडीएम कार्यालय के सामने जाकर एसडीएम की कार्यप्रणाली का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की। अध्यक्ष रघुवंश पांडेय और सचिव पारस जैन ने कहा कि जब तक मामले में कोई समाधान नहीं निकल आता, वकीलों का यह बहिष्कार आंदोलन जारी रहेगा।