इटारसी। कलेक्टर के शहर के कंटेन्मेंट जोन (Containment Zone) का निरीक्षण करने के बाद अब प्रशासन एक्शन मोड में आया है। लगातार बढ़ रही पॉजिटिव संख्या को देखते हुए अब एक बार फिर से शहर में कंट्रोल रूम अस्तित्व में आ गया है।यहां से शहर के सभी दस कंटेन्मेंट जोन (Containment Zone) में यहां के निवासियों पर निगरानी की जाएगी। कंटेन्मेंट एरिया (Containment Zone) के तीन सौ से भी अधिक लोगों को होम कोरेन्टीन किया गया है।
शहर में दस कंटेन्मेंट जोन बनाये हैं जिनकी निगरानी सीसीटीवी सर्विलांस रूम (CCTV Surveillance Room) के माध्यम से की जाएगी। सर्विलांस रूम (CCTV Surveillance Room) शहरी आजीविका केन्द्र इटारसी पुलिस थाने के पास संचालित है। एसडीओ राजस्व सतीश राय (SDM Itarsi Satish Rai) ने इसमें छह-छह घंटे के लिए चार शिफ्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी है। सुबह छह से सुबह छह बजे तक चार शिफ्ट में राजस्व और शिक्षा विभाग के कर्मचारी इसमें सेवाएं देंगे।
इनकी लगी सर्विलांस रूम (Surveillance Room) में ड्यूटी
पटवारी हरिता सिंधु, विशाखा जैसवाल और मेघा तिवारी सुबह 6 से दोपहर 12 बजे, श्रेयशी बड़कुर, शीतल बड़कुर, गीतांजलि शर्मा दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक, सहायक शिक्षक प्रदीप मालवीय, ओपी तिवारी और सत्येन्द्र शुक्ला शाम 6 6 से रात 12 तक और विश्वनाथ तिवारी, मुकेश चौधरी और संतोष राणा रात 12 से प्रात: 6 बजे तक सेवाएं देंगे।
ये करेंगे सहयोग
सीसीटीवी सर्विलांस रूम (CCTV Surveillance Room) में धीरेन्द्र प्रताप सिंह जेडीईओ (JDEO Dheerendra Pratap Singh) तहसील इटारसी एवं राघवेन्द्र चौरे, नेटवर्क इंजीनियर, एमपी स्वान इटारसी सीसीटीवी सर्विलांस रूम (CCTV Surveillance Room) में तकनीकि सहयोग करेंगे, सभी अधिकारी और कर्मचारी तहसीलदार इटारसी (Tahsildar Itarsi)को समय-समय पर गतिविधियों की रिपोर्टिंग करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
ये हैं शहर के कंटेन्मेंट जोन
पुरानी इटारसी दर्जी मोहल्ला के अलावा वर्धमान मॉल के पीछे गोपाल नगर, गली नंबर-1, फेस-2 वेंकटेशनगर, रघुवंश पांडेय की गली, बालाजी मंदिर के पास, बूढ़ी माता मंदिर के बगल में मालवीयगंज, सुहाग मैरिज हाल के पीछे बजरंगपुरा, सरला मंगल भवन के सामने साईंनाथ कुंजगली, 11 वी लाइन, ट्रैक्टर स्कीम के सामने गली पुरानी इटारसी।
ये सौंपे गये हैं काम
सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधक सीसीटीपी कैमरे से कंटेन्मेंट जोन में आवाजाही न हो, इसकी निगरानी सुनिश्चित करेंगे। जोन के निकट 3 किलोमीटर की परिधि के स्थानों को बफर जोन के रूप में चिन्हांकित किया, सीएमओ बफर जोन में प्रचार-प्रचार, कंटेन्मेंट जोन एवं बफर जोन के अलावा शहर के अन्य क्षेत्रों में सघन सेनेटाइजेशन कार्य कराएंगे।