भाजयुमो करेगा युवा आक्रोश आंदोलन
होशंगाबाद। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने प्रदेश के युवाओं को छला है। विधानसभा चुनाव के वक्त कांग्रेस ने युवाओं से लोक लुभावने वादे किए थे। आज कांग्रेस की कमलनाथ सरकार एक वर्ष पूरा होने पर अपनी उपलब्धियों को गिनाने की बात कर रही है। लेकिन उसके पास अपार नाकामियां हैं। कांग्रेस ने हर कदम पर युवाओं को छलने का कार्य किया है। कमलनाथ सरकार की एक वर्ष की नाकामियां गिनाने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा 19 दिसंबर को संपूर्ण मप्र में जिला मुख्यालयों पर युवा आक्रोश आंदोलन करेगा। उक्त बात भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अभिलाष पांडे ने जारी विज्ञप्ति में कही।
हर वर्ग के युवाओं से सरकार ने की धोखेबाजी
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष श्री पांडे ने कहा कि मप्र सरकार ने हर वर्ग के युवाओं के साथ धोखेबाजी की है। बेरोजगार युवाओं को ना तो रोजगार मिला और ना ही 4000 रुपये बेरोजगारी भत्ता। मप्र में जब भाजपा की सरकार थी तो मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन और लेपटॉप मिलते थे। कांग्रेस की सरकार मेधावी विद्यार्थियों को अभी तक स्मार्ट फोन व लेपटॉप वितरित नहीं कर पाई है। चुनाव के समय कांग्रेस के नेताओं ने कहा था कि कांग्रेस की सरकार बनते ही युवाओं को हम रोजगार देंगे और बेरोजगारी भत्ता देंगे लेकिन कांग्रेस की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भैंस चराने, बैंड बाजा बजाने की ट्रेनिंग देने की बात कह कर युवाओं से मजाक किया जो निंदनीय है।
सरकार के खिलाफ युवा उतरेंगे सड़कों पर
भाजयुमो अध्यक्ष ने बताया कि 19 दिसंबर को प्रदेश भर युवा आक्रोश आंदोलन के माध्यम से युवाओं के हक की लड़ाई लडऩे को तैयार है। आंदोलन में युवा भेड़ बकरी चराकर, बैंड बाजे बजाकर इस निक्कमी सरकार का विरोध करेंगे। भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रांशु राने व भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष परदेशी ने बताया कि भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में युवा आक्रोश आंदोलन होगा। होशंगाबाद जिला मुख्यालय पर भी हज़ारों भाजयुमो कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदेश की निक्कमी कमलनाथ सरकार के खिलाफ आंदोलन कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।