कमिश्नर श्रीवास्तव ने पदभार ग्रहण किया

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। नवागत कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने आज नर्मदापुरम् संभाग का पदभार ग्रहण कर लिया है। श्री श्रीवास्तव 2001 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। इस अवसर पर श्री श्रीवास्तव ने आयुक्त कार्यालय एवं अन्य संभागीय कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। कलेक्टर धनंजय सिंह एवं अन्य जिला अधिकारियों ने कमिश्नर श्री श्रीवास्तव का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने संभागीय अधिकारियों से कहा कि उनेक कार्यालय में अपने कार्य के सिलसिले में आने वाले आंगुतकों की समस्या का त्वरित निराकरण करें, उन्हें पूरा सहयोग प्रदान करें। वे जब आपके कार्यालय से वापस जायें तो अच्छा महसूस करें। इसके पश्चात कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने आयुक्त कार्यालय परिसर स्थित सभी विभागों का भ्रमण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ आदित्य सिंह, एडीएम केडी त्रिपाठी, प्रभारी संयुक्त संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह, एसडीएम आदित्य रिछारिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!