होशंगाबाद। शहरी विकास पर्व के अंतर्गत तथा नगर महोत्सव अंतर्गत विभिन्न वाडऱ्ों में सीसी रोड आरसीसी नाली नगर के पार्क निर्माण कार्यों का ई-शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर के ग्राम बामोरा से किया। इस अवसर पर नगर पालिका कार्यालय में एलइडी के माध्यम से सीधा प्रसारण दिखाया।
कार्यक्रम में खनिज विकास निगम अध्यक्ष शिव चौबे, पूर्व मंत्री मधुकर राव हर्णे, नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, व्यापारी महासंघ अध्यक्ष राजकुमार खंडेलवाल, निर्भय सिंह गुरूजी, हरि पटेल, सांसद प्रतिनिधि नंदकिशोर यादव, सीएमओ अमर सत्यगुप्ता, पार्षद, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने बताया नगर विकास पर्व के अंतर्गत सभी 33 वार्डों में विभिन्न निर्माण कार्य तथा 53 पार्कों का ई-भूमिपूजन हुआ। खनिज निगम अध्यक्ष शिव चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का होशंगाबाद नगर पर विशेष ध्यान रहा है जिसका परिणाम आप सभी के समक्ष है। पूर्व मंत्री मधुकर राव हर्णे ने कहा कि नपा जनहितैषी कार्य कर रही है। कार्यक्रम में अरविंद गुमास्ते कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड भोपाल, अरविंद जैन सहायक यंत्री हाउसिंग बोर्ड होशंगाबाद, नगर पालिका के सहायक यंत्री आरसी शुक्ला, प्रभारी सहायक यंत्री रमेश वर्मा, हरीश गोस्वामी एवं नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। संचालन सांसद प्रतिनिधि गौरी यादव ने किया।