इटारसी। ग्राम पंचायत पांडरी में मंथन आर्ट एजुकेशन एंड वेल्फेयर सोसायटी द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें आदिवासी बाल कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विजयपाल सिंह उपस्थित थे। विशेष अतिथि सरपंच पवन ठाकुर थे। आदिवासी बाल कलाकारों कुनाल इवने, रिया सरयाम, खुशबू मर्सकोले, अभय, सचिन पाल, हेमवती, विशाल इवने, सोनिया उइके, रूपेश सरयाम, सुहानी तेकाम, निकिता, शिखा, शिवकुमारी, नंदिनी, रेशमा, रागिनी, मंजु तेकाम, मेघा वंशकार, अनुष्का, रागिनी द्वारा लोकनृत्य की प्रस्तुतियां दी गयी। इस अवसर पर विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि मंथन संस्था आदिवासी बच्चों के उत्थान के लिए जमीनी स्तर पर बहुत अच्छा प्रयास कर रही है। कार्यक्रम में सभी ने गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मंथन सोसायटी के सचिव अजय कुमार मेहरा, ग्राम पांडरी के सरपंच पवन ठाकुर, उपसरपंच सुनील कुमार, सचिव रूपा कटारे, द्वारका प्रसाद उइके, बबलू मेहरा, मनीष उईके, राम सिंग सहित संस्था के सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद थे।