इटारसी। डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल का दौरा करने बुधवार दोपहर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह और एसडीएम हरेन्द्र नारायण यहां पहुंचे। श्री सिंह ने ओपीडी समेत वार्डो का दौरा करते हुए महिला वार्ड में मरीजों के हालचाल जाने।
बुधवार को सरकारी अस्पताल पर निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर ने कई मरीजों से इलाज का फीडबैक लेते हुए कहा कि आपको यहां आराम लगा है या नहीं, चिकित्सक इलाज में लापरवाही तो नहीं करते हैं। कोई समस्या है तो बताइए। उन्होंने वार्ड में मरीजों को दिए जाने वाले चाय-नाश्ते एवं खाने की गुणवत्ता पर भी सवाल किए।
इस मौके पर अधीक्षक डॉ. एके शिवानी, प्रभारी मंत्री प्रतिनिधि संजय मिहानी, डॉ. आरके चौधरी, कमलेश कुम्हरे, मेट्रन एवं नर्सिंग स्टॉफ मौजूद था। कलेक्टर ने ओपीडी, न्यू चाइल्ड वार्ड, महिला वार्ड एवं परिसर में साफ सफाई का जायजा भी लिया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

कलेक्टर ने मरीजों से पूछा डॉक्टर आते या नहीं
For Feedback - info[@]narmadanchal.com