इटारसी। एमपी स्टेट बार कौंसिल के आह्वान पर शुक्रवार को प्रदेश के सभी वकीलों के साथ इटारसी बार एसोसिएशन भी न्यायालयीन कार्य से विरत रहेगा।
अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग और बिजली का बिल भुगतान न किए जाने व अधिवक्ता से मारपीट की घटना के विरोध में मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद के आह्वान पर शहर के वकील भी 4 अगस्त, शुक्रवार को हड़ताल पर प्रतिवाद दिवस मनाएंगे। ये अधिवक्ता प्रदेश सरकार द्वारा मप्र सरकार द्वारा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं किए जाने, प्रदेश के अधिवक्ता संघों के बिजली बिल का भुगतान न किए जाने, गुना अधिवक्ता संघ के सदस्य महेन्द्र सिंह लौधी के साथ न्यायालय परिसर में मारपीट की घटना के विरोध में 4 अगस्त को प्रतिवाद दिवस मनाएंगे।