इटारसी। मप्र वक्फ बोर्ड के तत्वावधान में साईं कृष्णा रिसोर्ट में मुस्लिम समाज का संभागीय सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में बोर्ड अध्यक्ष शौकत मोहम्मद खान, मप्र अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नियाज मोहम्मद सहित संभाग के जिलों से मुस्लिम समाज के सदस्यों से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
वक्ताओं ने केन्द्र एवं राज्य की भाजपा सरकारों के कामकाज की तारीफ की और उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं से बिरादरी को अवगत कराया। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड के पास अरबों की संपत्ति थी जिसे कांग्रेस शासनकाल में बंदरबांट कर लिया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम गरीब वर्ग के बच्चों को बेहतरीन तालीम दिलाने के लिए ठोस प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस के समय में मुस्लिम समाज की शैक्षणिक प्रतिभाओं को महज दो सौ रुपए की स्कालरशिप मिलती थी अब हम दस हजार रुपए तक स्कॉलरशिप प्रदान कर रहे हैं। मप्र अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नियाज मोहम्मद ने कहा कि कांग्रेस के वक्त बोर्ड की संपत्ति की जो बंदरबांट हुई है, काम कुछ नहीं हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में समाज को तरक्की की दिशा मिली है।
इस अवसर पर मौजूद भाजपा जिला अध्यक्ष हरिशंकर जैसवाल ने कहा कि भाजपा सरकार हिन्दू-मुस्लिम में कोई भेदभाव नहीं करती है। वह किसी को मजहब के नाम पर नहीं इंनसान के तौर पर देखती है। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदेश पुरोहित, नगर अध्यक्ष नीरज जैन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन हसन नजमी ने एवं आभार प्रदर्शन वक्फ बोर्ड के जिलाध्यक्ष आसिफ मोहम्मद खान ने किया।