इटारसी। कान्यकुब्ज समाज की बैठक मणिशंकर मिश्रा के निवास सूखा सरोवर के पास सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठजन मणि शंकर मिश्रा द्वारा की गई। सर्वप्रथम बैठक में बृजमोहन दीक्षित, नवनीत तिवारी एवं शरद दिक्षित द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गयी। फिर समाज के सदस्यों द्वारा तीनों का सम्मान किया गया। बैठक में आगामी बसंत पंचमी के कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई और कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाने के लिए सुझाव आमंत्रित किये गए।
बैठक में मानवेन्द्र पांडेय, विष्णु पांडेय, बृजमोहन दीक्षित, आर के मिश्रा, नवनीत तिवारी, शरद दीक्षित,अनिल अवस्थी, नवीन दुबे, शैलेन्द्र पाठक, रत्नेश दुबे, दयाशंकर मिश्रा, आलोक तिवारी, ईशान शुक्ला, आलोक शुक्ला, उदित तिवारी, एल के मिश्रा, मनीष बाजपेयी, अंशुल मिश्रा, दर्शन तिवारी, अन्य विप्र बंधु उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कान्यकुब्ज समाज की बैठक संपन्न
For Feedback - info[@]narmadanchal.com