किया सांसद के खिलाफ प्रदर्शन

किया सांसद के खिलाफ प्रदर्शन

इटारसी। कांग्रेस अनुसूचित जाति जनजाति विभाग के प्रदेश संयोजक अजय अहिरवाल के नेतृत्व में जयस्तंभ चौक पर बड़वानी भाजपा सांसद सुभाष पटेल के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया। श्री अहिरवाल ने बताया कि विगत दिनों अनुसूचित जाति जनजाति सम्मेलन बड़वानी में आदिवासी नेता एवं नेता प्रतिपक्ष बाला बच्चन के साथ जनजाति सम्मेलन के मंच पर सांसद सुभाष पटेल के द्वारा नेता प्रतिपक्ष से बदसलूकी की गई एवं उन्होंने मंच पर अपनी बात कहने का मौका नही दिया एवं उनके साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया।
इस प्रकार का कृत्य जो कि सांसद सुभाष पटेल ने नेता प्रतिपक्ष के साथ किया है वह अशोभनीय है और भाजपा सरकार प्रजातंत्र का गला घोट रही है। भारत के संविधान में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी बात कहने का हक है, किन्तु भाजपा के सांसद सुभाष पटेल ने एक भारतवासी को अपनी बात कहने से रोका है जो कि संविधान के विरूद्ध है। कांग्रेस एवं अनुसूचित जाति जनजाति ने सदस्यों ने सांसद सुभाष पटेल पर कानूनी कार्यवाही करते हुये एससी एसटी एक्ट के तहत कार्यवाही करने की मांग करते हुए पुतला दहन किया।
इस पुतला दहन में प्रमुख रूप से नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पंकज राठौर, अनुसूचित जाति विभाग के जिला उपाध्यक्ष डॉ.लालता प्रसाद बस्तरवार, जिला महामंत्री ओमप्रकाश साकले, कन्हैयालाल बामने, पूर्व प्रवक्ता केलू उपाध्याय, लखन बैस, विधानसभा अध्यक्ष मयूर जायसवाल, एनएसयूआई पूर्व जिला उपाध्यक्ष विक्रमादित्य तिवारी, किसान नेता विजय बाबू चौधरी, ब्रजेश सेंगर, कपिल अहिरवार, सर्वप्रीत भाटिया, गौरव साहू, देवी मालवीय, मंगत कटारे, प्रकाश कन्थेले, रौनक छाबड़ा, हिमांशु बाबू अग्रवाल, रोहित बकोरिया, विनोद अहिरवार, विनोद कदम, नवल पटेल, मुकेश श्रीवास्तव, राहुल मेहरा, अनुभव भदौरिया, हेमंत चैहान, गुलशन सराठे, अजय राजावत, राहुल राजावत, वीरेन्द्र कुशवाहा, संमत चौहान, जगत भदौरिया, मोनू गडरिया, सौरभ ठाकुर, बंटी साहू, अर्जुन भोला, श्याम ठाकुर, शेष मेहरा, गौतम सोलंकी, राहुल भाट, शेख एजाज, अवध पांडे पूर्व पार्षद, अमल सरकार, अजीत वर्मा, सुशील बस्तवार, सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!