इटारसी। आज मंगल भवन जनपद परिसर केसला में शाला त्यागी किशोरी बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शाला त्यागी किशोरी बालिकाओ से पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा,लालिमा योजना,उदिता योजना,किशोरी बालिका योजना के साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शाला त्यागी किशोरी बालिकाओ की स्वास्थ्य जांच, हीमोग्लोबिन जांच तथा अनुभवी महिला चिकित्सक से व्यक्तिगत परेशानियों से संबाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मिस हीमोग्लोबिन प्रतियोगता का आयोजन किया गया। इसमें झुनकर ग्राम की बालिका प्रीती का हीमोग्लोबिन सर्वाधिक पाए जाने पर मिस हेमोग्लोबिन चुना गया। परियोजना अधिकारी योगेश घाघरे द्वारा बालिका को मिस हेमोग्लोबिन का ताज व शील्ड से सम्मनित किया गया। वीरेन्द्र राजपूत द्वारा शाला त्यागी किशोरी बालिकाओ को माहवारी स्वच्छता, गुड-टच-बेड टच, प्रोत्साहन सम्बन्धी फिल्म प्रोजेक्टर पर दिखाई गई। परियोजना अधिकारी श्री योगेश घाघरे द्वारा किशोरी बालिकाओ से पुनः पढने हेतु निवेदन कर शिक्षा के महत्त्व,आवश्यकता के विषय में विस्तार पूर्वक समझाया गया। कार्यक्रम में श्रीमती मंजुलता लवानिया द्वारा शाला त्यागी किशोरी बालिकाओ को पोषण शिक्षा दी गई। चाइल्ड लाइन से आये रघुवीर द्वारा लालिमा योजना की जानकारी दी गई । श्रीमती कमलेश वर्मा द्वारा किशोरी बालिका योजना की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में साधपूरा से आये नृत्य मंडल द्वारा सांस्कृतिक नृत्य किया गया।
कार्यक्रम में सभी सेक्टर की आंगनवाडी कार्यकर्ताओ ने पोषण प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी का मुख्य प्रमुख उद्देश्य जनसमुदाय को (0 – 6 वर्ष) के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं में पोषण स्तर में सुधार लाना था।बेटी-बचाओ,बेटी-पढाओ कार्यक्रम अन्तर्गत हत्ताक्षर अभियान का आयोजन कर बालिका स्वास्थ्य,शिक्षा,सुरक्षा,एवं सम्मान हेतु उपस्थित जन समुदाय से शपथ दिलाई गई।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
किशोरी बालिका दिवस का किया आयोजन
For Feedback - info[@]narmadanchal.com