किसानों को दी सरकारी योजना की जानकारी

Post by: Manju Thakur

सफाई, सड़क, नाली की समस्याएं आ रहीं चौपाल में
इटारसी/होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ग्रामीण मंडल होशंगाबाद के तत्वावधान में ग्राम चिल्लई में किसान चौपाल का आयोजन किया। किसान चौपाल में विधायक विजयपाल सिंह ने उपस्थित किसानों को सरकार की अनेकों योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
इसी तरह से ग्राम गुर्रा में भी किसान चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम गुर्रा में आयोजित किसान चौपाल में स्व. अशोक कुमार पथोरिया के भाई ओमप्रकाश पथोरिया को 4 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई। उनकी दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।

hbad2818 1
सफाई, सड़क, नाली की समस्याएं आ रहीं चौपाल में
होशंगाबाद। नगर चौपाल में ज्यादातर समस्याएं सड़क, नाली और सफाई की आ रही हैं। आज आशीर्वाद नगर फेफरताल तथा ग्वालटोली न्यू मंगल भवन वार्ड में नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, उपाध्यक्ष अशोक कुशराम सहित नपा अधिकारी और कर्मचारियों की उपस्थिति में नगर चौपाल में नागरिकों ने समस्याएं बतायीं।
वार्ड की मीना गठोले ने नाली निर्माण एवं सफाई, नल कनेक्शन, छुट्टन बाई उइके ने घर के सामने नाली की सफाई, अनिता कालवे, केराबाई मसकोले एवं रेखा बाई ने भी नल लगाने, मनीष कुमार गढ़़वाल ने सड़क एवं नाली बनवाने की मांग रखी। नपाध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने तत्काल प्रभारी अधिकारी को समस्या दूर करने के स्थल पर निर्देश दिये। नगर चौपाल में पार्षद लोकेश गोगले, पार्षद सभापति अजय रतनानी, सांसद प्रतिनिधि नंदकिशोर यादव की उपस्थिति में वार्ड वासियों ने नाली सड़क आवास विद्युत एवं सफाई की मांगें रखी जिनमें से कुछ मांगों का मौके पर निराकरण कर दिया।

error: Content is protected !!