इटारसी। अब तक एक-एक करके हजारों सांपों की जान बचा चुके सर्पमित्र अभिजीत यादव ने आज पहली बार एकसाथ चार सांपों को एक कुए से बाहर निकालकर उनको बागदेव के जंगल में छोड़ा है। इनमें से तीन सांप कोबरा प्रजाति के और एक धामन है। अभिजीत ने बताया कि यह पहली बार है कि एक साथ एक ही स्थान से चार सांप पकड़े हैं।
अभिजीत ने बताया कि रविवार को सुबह 10 बजे ग्राम बम्मनगांव के निवासियों ने सूचना दी थी कि गांव के विनोद चौधरी के घर के पीछे बने कुएं चार सांप विगत पंद्रह दिन से दिख रहे हैं। अभिजीत और उनके मित्र किशन कुंठेले ने मौके पर जाकर देखा तो कुए की गहराई करीब चालीस फुट थी। कुए में पानी काफी नीचे था जिसमें सांप थे। दोनों सर्पमित्र ने रस्सी और पेड़ की छाल की मदद से चारों सांपों को सफलता से सुरक्षित बाहर निकाला और उनको बागदेव के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है।