कॅरियर नियोजन पर हुआ कार्यक्रम

कॅरियर नियोजन पर हुआ कार्यक्रम

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अन्तर्गत कॅरियर नियोजन विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डा. कुमकुम जैन ने छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुए बताया कि हमें अपनी शक्ति को पहचानना आना चाहिए। हमारे अंदर के गुण ही हमारी शक्ति हैं। सकारात्मक सोच होना भी जरूरी है। डा. आर. एस. मेहरा ने इस बात पर जोर दिया कि पढ़ाई पूरी करने पर हमें किस दिशा में जाना है उसके लिए अभी से योजना बनाना पड़ेगा। रोजगार प्राप्त करने के लिए अभी से योजना बनाना ही कॅरियर नियोजन हैं। डा. श्रीराम निवारिया ने संचालन करते हुए बताया कि शासन की योजना है छात्र-छात्राएँ डिग्री प्राप्त करने के साथ ही रोजगार प्राप्त कर सकें। इसके लिए केन्द्र सरकार की कौशल विकास, मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, उद्यमिता विकास आदि योजनाएँ प्रारंभ है, छात्राएँ उन योजनाओं का लाभ उठाएँ। कार्यक्रम में डा. आर. एस. मेहरा, कु. कामधेनु पठौदिया, कु. सोनम शर्मा, कु. सुषमा चैरसिया, श्री हेमंत गोहिया और छात्राएँ उपस्थित थीं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!