केरल बाढ़ पीडि़तों के लिए पांच हजार दिए

इटारसी। प्रभु संत श्री साईं शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति ने केरल बाढ़ पीडि़तों के लिए पांच हजार रुपए की राशि केरल मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दी है। समिति अध्यक्ष एवं स्कूल संचालक ने आज एसडीएम को एक डिमांड ड्राफ्ट सौंपा है।
उल्लेखनीय है कि समिति इससे पहले भी निर्धन बच्चों को कपड़े, गरम कपड़े सहित अन्य जरूरत की वस्तुएं, स्कूल फर्नीचर, खाद्य सामग्री, निर्धनों की शिक्षण के लिए सहायता, प्रधानमंत्री सैनिक राहत कोष में पिछले वर्ष 3500 रुपए की राशि देती रही है। समिति के अध्यक्ष एवं साईं विद्या मंदिर स्कूल के संचालक आलोक गिरोटिया ने बताया कि केरल में इस वर्ष आई बाढ़ जैसी आपदा में हम भी अपनी मानवीय संवेदना व्यक्त करना चाहते है और इसके लिए केरल मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में राशि भेजकर बेघर हो चुके पीडि़तों की अप्रत्यक्ष सेवा में भागीदार बनना चाहते हैं। राहत कोष में राशि पहुंचाने एसडीएम वंदना जाट से भेंट कर 5000 रुपए की राशि का डिमांड ड्राफ्ट दिया गया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!