हरदा। पुलिस विभाग में कार्यरत डॉग कैंडी ने आज नगर में तीन लाख की चोरी महत तीन घंटे में पकड़कर अपने विभाग का नाम रोशन किया है। डॉग कैंडी के इस कार्य से प्रसन्न होकर पुलिस अधीक्षक ने उसके लिए ईनाम की घोषणा की है।
मिली जानकारी के अनुसार वृंदावन नगर निवासी ओमप्रकाश सारन ने के घर की अलमारी से 3 लाख रुपए चोरी हुए थे। उन्होंने घटना की चोरी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी पंकज त्यागी के नेतृत्व में विभाग की टीम मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया। डॉग कैंडी ने अलमारी सूंघी और फिर फरियादी के घर से निकलकर सामने के मकान में पहुंचा। उस मकान में रहने वाली मनीषा पति मुकेश से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने फरियादी के घर से पैसे चुराना कबूल किया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किये रुपये बरामद किए। कार्रवाई पुलिस टीम के साथ साथ डॉग कैंडी डॉग हैंडलर रवि रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने डाग कैंडी को अलग से पुरस्कृत करने की घोषणा की।