इटारसी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने सोमवार को कोरोना वारियर्स का सम्मान उनके तैनाती क्षेत्र में जाकर किया। स्वयं सेवक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचे और कोरोना के संक्रमणकाल में दी गई उनकी अतुलनीय सेवा के लिए उनको धन्यवाद दिया और सम्मान कर हैंड सेनेटाइजर भेंट किया साथ ही अल्पाहार भी कराया।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्यों ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत नगर पालिका के स्वच्छता दूतों, नगर पालिका कर्मचारियों, पुलिस कर्मियों का उनके कार्यस्थल पर पहुंचकर कृतज्ञता व्यक्त करते हुए, पुष्प वर्षा कर तथा हैंड सेनेटाइजर भेंट कर सम्मान किया तथा अल्पाहार कराया। स्वयंसेवकों द्वारा नगर में लगातार धूप और गर्मी में अपने कर्तव्य का पालन कर सेवा कर रहे कोरोना योद्धाओं का सहृदय से आभार व्यक्त किया।