कोरोना से जंग : शहर में तीन कंटेनमेंट जोन बनाये

Post by: Manju Thakur

10 बिस्तरों का आईसोलेशन वार्ड तैयार
इटारसी।

प्रशासन की अपील
– नागरिक किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहें
– बैंकों में भीड़ न होने दें, सोशल डिस्टेंसिंग बनायें

शहर में कोरोनावायरस पॉजिटिव मिलने पर प्रशासन ने इसके खिलाफ जंग की तैयारियों में इजाफा कर दिया है। अब इटारसी अस्पताल में ही 10 बिस्तरीय आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है। कल पॉजिटिव पाए गए 4 प्रकरणों में मरीजों को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल भोपाल रेफर किया गया है।
प्रशासन ने पॉजिटिव पाए गए प्रकरणों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर इटारसी नगर में तीन कंटेनमेंट जोन स्थापित किए हैं। इन कंटेनमेंट जोन में देशबंधुपुरा, जीन मोहल्ला एवं हाजी मंजिल चिन्हित किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार डोर टू डोर स्क्रीनिंग कर रही है। जिले में आज तक कुल 19024 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। आज की स्थिति में18986 परिवार होम क्वॉरेंटाइन में हैं।

हेल्थ बुलेटिन में ये
जिले में अब तक 4 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दो मरीज डॉ. एनएल हेडा और उनकी पत्नी आशा हेडा सीधे भोपाल पहुंचे थे, इसलिए जिले के रिकार्ड में वे दर्ज नहीं किये जाते हैं। आज गुरुवार तक आईसोलेशन वार्ड में भर्ती लोगों की संख्या 14 है। बुधवार तक जहां 29 सेंपल एकत्र किये थे, उनकी संख्या आज एकत्र 21 सेंपल मिलाकर 50 हो गयी है। अब तक कुल 23 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिनमें से 19 नेगेटिव है।

टेलीमेडीशन केन्द्र स्थापित
जिले में 18986 परिवार होम कोरेन्टाइल में हैं। इन परिवारों को उनके निवास स्थान से सीधे संवाद करने के लिए टेलीमेडीशन केन्द्र के चिकित्सकों से संवाद स्थापित कर सकते हैं। वीडियो कॉलिंग के माध्यम से व्यक्ति सीधे दूरभाष क्रमांक 9425469590 पर टेलीमेडीशन केन्द्र के चिकित्सकों से संवाद स्थापित कर सकते हैं। जिला प्रशासन ने जनता से कोरोना वायरस के संक्रमण के विरुद्ध लड़ाई में जनता से सहयोग मांगा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!