इटारसी। पहले से ही पेयजल के लिए परेशान तवानगर के लोगों के सामने दो दिन बाद पुन: बड़ा संकट आने की संभावना है। पेयजल सप्लाई वाले छोटे कुए के पानी में सुअर मरने के बाद कोई भी उसका पानी लेने को तैयार नहीं है। ऐसे में पेयजल का सारा भार तवानगर में रखी टंकियों और उनमें लगे नलों पर आ गया है। अब तक इन नलकूपों में बिजली का कनेक्शन नहीं हुआ है, जुगाड़ की बिजली से चल रहे काम को भी अब बिजली विभाग की नजर लग गई है। आज विभाग के कर्मचारी उस मकान की बिजली काटने पहुंचे गए थे, जहां से बिजली की जुगाड़ करके नलकूप चलाया जा रहा था। किसी तरह से जनप्रतिनिधियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से चर्चा करके दो दिन की मोहलत मांगी है।
तवानगर में पंच भूपेश साहू के निवास के पास एक नलकूप उत्खनन कराके गर्मी के दिनों से पेयजल सप्लाई की जा रही है। इस नलकूप की मोटर कुछ दिन तक तो पंच भूपेश साहू के निवास से बिजली लेकर चलायी गई, लेकिन बाद में समीप के एक खाली पड़े मकान से बिजली लेकर पेयजल सप्लाई किया जाता रहा। कुए में सुअर मरने की घटना के बाद से आधा तवानगर इसी नलकूप से पानी लेने आ रहा है और ऐसे में देर तक मोटर चलायी जा रही है। आज बिजली विभाग के कर्मचारियों की नजर इस पर पड़ गई और वे उस मकान की बिजली काटने पहुंच गए जहां से कनेक्शन लेकर मोटर चलायी जा रही थी। पंच भूपेश साहू ने जेई अरुण चंदेल से बात करके दो दिन की मोहलत मांगी है ताकि कनेक्शन कराया जा सके। मामले में श्री साहू ने कहा कि पंचायत सचिव सुमेर सिंह कासदे विद्युत कनेक्शन लेने में लापरवाही कर रहे हैं। अब तक उन्होंने कनेक्शन के लिए राशि जमा नहीं की है। इधर पंचायत सचिव श्री कासदे का कहना है कि उन्होंने 4 अक्टूबर से बिजली विभाग के गुर्रा उपकेन्द्र में फाइल जमा कर चुके हैं, जहां तक राशि की बात है तो उनको एकाउंट नंबर की जानकारी अब तक नहीं दी गई है, वे किस अकाउंट में राशि जमा करें?
इनका कहना है…!
पंचायत सचिव हमारे कार्यालय आएंगे तो हम अकाउंट नंबर भी देंगे। उनको डिमांड नोट दिए काफी लंबा वक्त हो गया है। हमें जानकारी मिली थी कि हमारी बिजली अवैध रूप से लेकर मोटर चलायी जा रही है, आज हमने कनेक्शन काटने भेजा था। हमसे दो दिन का वक्त मांगा है। यदि राशि जमा करते हैं तो कनेक्शन दिया जाएगा।
अरुण चंदेल, जेई उपकेन्द्र गुर्रा