– कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने किया आयोजन की रिहर्सल का निरीक्षण
होशंगाबाद। गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर पुलिस परेड ग्राउंड (Police Parade Ground) में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की रिहर्सल (Rehearsal) का सोमवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह (Superintendent of Police Dr Gurkaran Singh) ने अधिकारियों के साथ जायजा लिया।
इस दौरान मुख्य कार्यक्रम का रिहर्सल किया, जिसके अंतर्गत मुख्य अतिथि का आगमन, उनके द्वारा ध्वजारोहण, सलामी एवं राष्ट्रगान, मध्य प्रदेश गान, संदेश का वाचन, हर्ष फायर, मार्च पास्ट, मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमाण्डर (Parade Commander) एवं प्लाटून कमांडर (Platoon Commander ) से परिचय आदि गतिविधियों की रिहर्सल की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को समारोह से संबंधित समस्त इंतजामों को सुव्यवस्थित तरीके से करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (Manoj Sariam), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह (Awadhesh Pratap Singh), अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया (Aditya Richaria), संयुक्त कलेक्टर वंदना जाट (Vandana Jat) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के खनिज साधन एवं होशंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह (Brijendra Pratap Singh) होंगे। मंत्री श्री सिंह प्रात: 9 बजे समारोह स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे एवं परेड की सलामी लेंगे। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का भी वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के विकास कार्यों से संबंधित झांकियां भी निकाली जाएंगीं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री करेंगे ध्वजारोहण


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com