भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग ने नवीन शैक्षणिक सत्र 2020-21 ( Session 2020-21) के लिए अतिथि विद्वानों ( Guest ) को आमंत्रित किया है। विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार प्रदेश के सभी शासकीय महाविद्यालयों ( Government College) में स्वीकृत प्राध्यापक/ सहायक प्राध्यापक, क्रीडा अधिकारी, ग्रंथपाल के स्वीकृत पद के विरूद्ध उन्ही अतिथि विद्वानों को आमंत्रित किया गया है जो पिछले सत्र में आमंत्रित किए गए थे। भर्ती प्रक्रिया में फालेन आउट अतिथि विद्वानों को शामिल नहीं किया जायेगा। आमंत्रित अतिथि विद्वानों को 8 जुलाई 2020 तक अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना होगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
गत सत्र के अतिथि विद्वान ही नए सत्र के लिए आमंत्रित होगे

For Feedback - info[@]narmadanchal.com