गरीबों की सहायता के लिए आगे आए भूतपूर्व सैनिक

गरीबों की सहायता के लिए आगे आए भूतपूर्व सैनिक

मंदिर समिति ने पेश की साम्प्रदायिक एकता की मिसाल
इटारसी। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इटारसी शहर में लगाए लॉक डाउन में परेशान मजदूर वर्ग और गरीब असहाय लोगों को दीवान कालोनी के रिटायर्ड आर्मी जवानों व समाजसेवी इटारसी शहर व पुरानी इटारसी क्षेत्र में राशन सामग्री दे रहे हैं।
भूतपूर्व सैनिक निर्मल राजपूत ने कहा कि लॉकडाउन के कारण गरीब वर्ग के लोगों पर आर्थिक संकट गहराता जा रहा है, जिसे देखते हुए एक्स आर्मी समिति द्वारा राशन सामग्री दी जा रही है जिसमें आटा, दाल, चावल, शक्कर, नमक, मिर्च, चायपत्ती, साबुन, निरमा का वितरण किया जा रहा है। वहीं भूतपूर्व सैनिक दशरथ राजपूत ने कहा कि गरीब वर्ग के लोगों को राशन की समस्या आती है तो वह दीवान कालोनी एक्स आर्मी समिति पर संपर्क कर राहत सामग्री प्राप्त कर सकता है।
समिति में राजेश बकोरिया, मनोज दुबे, नवल पटेल, लक्ष्मीनारायण राजपूत, कौशल राजपूत, संदीप वर्मा, मनोज राय, मुकेश सरोदे, वीरेंद्र बकोरिया, मदन चौरे सहित भूतपूर्व आर्मी जवान समाजसेवी ने भी सहयोग दिया।

food distribution 2 5
मंदिर समिति ने पेश की साम्प्रदायिक एकता की मिसाल
श्री पशुपतिनाथ धाम मंदिर समिति अध्यक्ष मेहरबान सिंह चौहान द्वारा इस कोरोना नामक महामारी में लॉक डाउन में घर बैठे गरीबों, मजदूरों की भूख मिटाने का कार्य किया जा रहा है।
मंदिर समिति के सदस्य श्री चौहान के नेतृत्व में निरंतर गरीब निशक्तजनों को भोजन खिचड़ी का वितरण कर रही है। आज कुछ मुस्लिम समुदाय की महिलाओं को भी मंदिर समिति ने भोजना और किराना प्रदान किया। इन महिलाओं ने मंदिर समिति को अपनी परेशानी बतायी थी। अध्यक्ष मेहरबान ने उन्हें किराना और भोजन की पूरा सामान बुलाकर तुरंत मंदिर के आचार्य मधुसूदन महाराज के हाथों से प्रदान कराया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!