इटारसी। कुछ लोग हाथ में पत्थर, लाठियां और अन्य हथियार लेकर दंगा कर रहे थे, पुलिस पहुंची, और देखते-देखते दंगाईयों को खदेड़ दिया। इस दौरान घायल हुए लोगों को पुलिस वाहन और अन्य वाहनों से तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके उपचार की व्यवस्था की। यह सारा घटनाक्रम सिटी पुलिस की टीम ने गांधी मैदान में किया।
दंगे और हिंसा से निपटने पुलिस के इस पूर्वाभ्यास का नेतृत्व एसडीओपी अनिल शर्मा और अन्य पुलिस अधिकारियों ने किया। इस पूर्वाभ्यास में अनुभाग के सभी पांच थाने इटारसी, केसला, पथरोटा, तवानगर और रामपुर के थाना प्रभारी और अन्य स्टाफ मौजूद था।
गौरतलब है कि बीते 2 अप्रैल को हुए दलित आंदोलन में हिंसा के बाद से पुलिस और प्रशासन गंभीरता से ऐसे मामलों से निपटने मानसिक और शारीरिक तौर पर तैयारी में जुटा है। उस घटना के बाद हरकत में आई पुलिस अब 10 अप्रैल को संभावित आंदोलन से निपटने की तैयारी में जुटी हुई है। आज गांधी मैदान में एसडीओपी अनिल शर्मा, टीआई विक्रम रजक के साथ सभी पांच थानों के पुलिस कर्मियों ने दंगाइयों को रोकने, लाठीचार्ज व गोली लगने से घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही अधिकारियों को पल-पल की रिपोर्टिंग की मॉकड्रिल की। इससे पूर्व गुरुवार की रात को पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च भी निकाला था।