गोद लिये आंगनवाड़ी केन्द्र को देखने पहुंचे एसडीएम

Post by: Manju Thakur

इटारसी। जिला होशंगाबाद में विभागीय स्नेह सरोकार कार्यक्रम अंतर्गत गणमान्य नागरिक अटल बाल पालक बनकर विभागीय आंगनवाडिय़ों की गोद ले रहे हैं एवं उनका कायाकल्प कर रहे हैं। गोद लिये आंगनवाडी केन्द्र को अनुकूल बनाते हुए केन्द्र में कुपोषित बच्चों की पोषित करने अटल बाल पालकों द्वारा सतत् प्रयास किया जा रहा है।
इसी तारतम्य विकासखंड के झुनकर एवं दौड़ी आंगनवाड़ी केन्द्र को शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. यूके शुक्ला द्वारा गोद लिया है। आज आंगनवाडी केन्द्र के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। निरीक्षण करने एसडीएम अभिषेक गेहलोत भी पहुंचे। केन्द्र पर 5 वर्ष तक के कुल 43 बच्चे दर्ज हैं। 14 बच्चे कम वजन व 2 अति कम वजन के हैं जिसमें 16 बच्चों का वजन सामान्य से कम हैं। भ्रमण के दौरान सभी बच्चों की माताओं से चर्चा कर रहन-सहन व स्तन पाल के स्तर में जानकारी प्राप्त की। गर्भवती महिलाओं को आयरन फालिक एसिड की गोलियां दी। इस अवसर पर बच्चों के लिये आंगनवाडी केन्द्र को कूलर दिया ताकि गर्मी में बच्चे प्रतिदिन आंगनवाड़ी केन्द्र में रहकर सेवाओं का लाभ ले सकें। इस अवसर पर इस अवसर पर संजय त्रिपाठी जिला कार्यक्रम अधिकारी, योगेश घाघरे, महिला बाल विभाग से पर्यवेक्षक मंजूलता लवानिया व ग्रामीण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!