गोवर्धन परिक्रमा पर गये बिछुआ के ग्रामीण

Post by: Manju Thakur

इटारसी। समीपस्थ ग्राम बिछुआ के कुछ ग्रामीणों के भक्त समूह ने भागवत कथावाचक पंडित सौरभ दुबे के नेतृत्व में मथुरा वृंदावन एवं गोवर्धन पर्वत की यात्रा के लिए इटारसी से प्रस्थान किया है।
सावन एवं भादौ मास में देश के तीर्थ स्थलों पर धार्मिक यात्राओं का दौर चलता है। इसी तारतम्य में ग्राम बिछुआ के 51 श्रद्धालुओं का समूह गांव के ही युवा आचार्य पंडित सौरभ दुबे के नेतृत्व में कर्मयोगी श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा, वृंदावन के लिए रवाना हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी भक्तों को विदा करने रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। पंडित सौरभ दुबे ने बताया कि भगवान बांके बिहारी के सभी मंदिरों के साथ गिरिराज पर्वत की सात कोसी परिक्रमा भी समस्त ग्रामीण सामूहिक रूप से करके क्षेत्र की खुशहाली की कामना करेंगे।

error: Content is protected !!