इटारसी। ग्राम तीखड़ के बजरंग मंदिर प्रांगण, बाजार चौक में संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन 21 जनवरी सोमवार से प्रारंभ होगा। सर्वेश्वर नारायण अनाथ गौ सेवा समिति भाट मथुरा के कथा वाचक बाल व्यास लक्ष्मी दीक्षित यहां कथा वाचन करेंगी।
ग्राम तीखड़ के निवासियों की ओर से आयोजित कथा प्रतिदिन दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक चलेगी। आयोजन समिति ने ग्राम के साथ ही आसपास के ग्रामीण अंचलों के श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि भगवान की इस कथा को सुनने अवश्य पहुंचें। कथा का समापन 27 जनवरी को होगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

ग्राम तीखड़ में श्रीमद् भागवत कथा 21 से
For Feedback - info[@]narmadanchal.com