ग्राम सोनतलाई में जुआ-सट्टा जोरों पर

Post by: Manju Thakur

पुलिस चौकी खोलने की मांग
इटारसी। समीपस्थ ग्राम सोनतलाई में जुआ, शराब, सट्टा बड़ी मात्रा में चल रहा है। ग्राम के सरपंच सहित सभी जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने एसपी को ज्ञापन देकर इन अवैध कामों की रोकथाम के लिए गांव में पुलिस चौकी खोलने की मांग की है।
पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना को भेजे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि यहां जुआ, शराब, सट्टा की अधिकता से युवा और बच्चों का भविष्य दांव पर लगा है, वे गलत रास्ते पर जा रहे हैं। आए दिन यहां शराबियों के बीच फसाद होते रहते हैं, गांव की महिलाओं द्वारा इनसे मुक्ति के लिए आंदोलन चलाया जा रहा है। सभी ग्रामीण चाहते हैं कि गांव में एक पुलिस चौकी खोली जाए। करीब पांच हजार की आबादी वाले इस गांव का थाना क्षेत्र तवानगर लगता है जो गांव से करीब 12 किलोमीटर दूर है और यहां तक जाने के लिए कोई सुगम रास्ता नहीं है। जंगल से होकर नहर तक और फिर नहर के रास्ते तवानगर पहुंचना पड़ता है। इटारसी से घूमकर जाने पर यह दूरी करीब 70 किलोमीटर पड़ती है। गांव की आबादी और ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए यहां अतिशीघ्र एक पुलिस चौकी की व्यवस्था की जानी चाहिए।

error: Content is protected !!