इटारसी। असंगठित कामगार कांग्रेस ने सूरजगंज चौराह से एमजीएम कालेज रोड पर बसे रिहायसी क्षेत्र में घरों के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार हटाने के लिए बिजली कंपनी के उप महाप्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपा है।
असंगठित कामगार कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा के नेतृत्व में मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इटारसी डिवीजन के डीईई विवेक चावरे को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से सूरज गंज चौराह एफसीआई गोदाम के समीप रिहायशी क्षेत्रों में मकानों के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार और खंभों को हटाने की मांग की गई है। इस दौरान कन्हैया लाल जाटव, गोपाल राव, श्रीमती आशा राव, केशव शर्मा, टिंकू, संजय, विजय, रविशंकर, राजू चौरे, मंजू विश्वकर्मा, नितिन एवं अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी सम्मिलित हुए।