इटारसी। भगवान श्री झूलेलाल चालीहा महोत्सव के 37 वे दिन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा पूजा-आरती में सिंधी कालोनी स्थित झूलेलाल मंदिर में सम्मलित हुए। उक्ताशय की जानकारी झूलण सेवा समिति सचिव श्रीचंद चावला ने दी। श्री चावला ने बताया कि श्री झूलेलाल मंदिर में विगत 37 दिनों से चल रहे चालीहा महोत्सव का समापन दिनांक 27/08/2017 दिन रविवार को होगा।